HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 9 May 2021

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किल कोराना -3 के सर्वे कार्य में वालेंटीयर्स जन अभियान परिषद के दे रहे सहयोग

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किल कोराना -3 के सर्वे कार्य में वालेंटीयर्स जन अभियान परिषद के दे रहे सहयोग 

 धरमपुरी , निसरपुर, बदनावर, नालछा, सरदारपुर, मनावर, धार के वालेंटीयर्स

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

               धार - सर्वे में सहयोग :-ग्राम पंचायत बैगन्दा पुनर्वास में आज दिनांक को  हर घर जाकर कोरोना से बचाव एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मास्क सेनेटाजर का उपयोग करने की बात बतलाई  और घर मे रहे सुरक्षित रहे बताया एवं हर घर जाकर  कोरोना सर्वेक्षण किया जिसमें सम्मिलित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं वोलिटीयर शैलेन्द्र चौहान,बलराम तंवर टीम के साथ कार्य किया।धरमपुरी में राधा पाटीदार, सुनिता पाटीदार, दलपत मुवेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीक के साथ सहयोग किया गया । 


                ग्राम कोटड़ा मलवाडी विकासखंड निसरपुर जिला धार मैं सर्वे टीम के साथ कोरोना वालंटियर द्वारा सहयोग किया गया ।विकासखण्ड बदनावर में ग्राम कोद मेे कमलेश  वालेेटीयर द्वारा सर्वे मेे सहयोग किया गया ।  विकासखण्ड नालछा में सेजवाया में राकेष अमलीयार द्वारा सर्वे में सहयोग किया गया ।  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा गोंदी खेड़ा में वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर संपर्क करने हेतु आशा कार्यकर्ताका सहयोग किया गया।


        मनावर-- किल कोरोना-3, अभियान में ग्राम पंचायत सिंघाना में कोरोना वॉलेंटियर अरुण सोलंकी द्वारा सर्वे कार्य में शासन के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सर्वे कार्य में सहयोग किया जा रहा है।ग्राम पिपलिया मैं कोरोना वॉलिंटियर शाहरुख पटेल द्वारा ग्राम की गठित पंचायत स्तरीय समिति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर ग्राम में सर्वे कार्य में सहयोग किया।


         वैक्सीन हेतु जागरूकता कार्य -विकासखण्ड उमरबन में वैक्सीन लगाने हेतु मेंटर्स मोहन सोेलंकी द्वारा लोगो को जागरूक किया गया । 

          नारा लेखन कार्य -   विकासखण्ड बदनावर मेंआज ग्राम पंचायत कानवन में वालेटीयर द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत नारा लिखकर लोगों को जागरूकता का कार्य किया गया और उनको संदेश दिया गया कि हमें 2 गज की दूरी मास्क का उपयोग करें बार बार साबुन से हाथ धोना है ।


            मास्क वितरण कर जागरूकता कार्य-मनावर-- ग्राम भगवानपुरा में कोरोना वॉलेंटियर शिवराम मण्डलोई द्वारा ग्राम में घर- घर जाकर मास्क के अहमियत को बताकर मास्क वितरण किया जा रहा है, साथ ही साथ हैंडसेनी टाई जर कराया जा रहा है।  


             विकासखण्ड धार के पीपलखे्रडा आश्रम एवं उटावद मे निःशु ल्क मास्क वितरण किया गया जिसमेें कोरोना वालेेटीयर निवेदीता शर्मा, संजय शर्मा एवं योगेश  मालवीय द्वारा कार्य किया गया ।


  ग्राम उमरबन में, में भी कोरोना वालेंटियर , के तहत बउबसकच के मेंटर लीलाधर हरोरे द्वारा वेक्सिनेशन , मास्क का उपयोग , सामाजिक दूरी और हैंड सेनेटाइजर के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।


No comments:

Post a Comment