उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा को मंत्री दत्तीगाँव ने सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात प्रदान की
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
नागदा- ( अनवर मंसुरी ) - समिति बनाकर एम्बुलेंस का रख-रखाव करें व इसका उपयोग लें, ग्राम पंचायत पूर्णतः इसकी देखरेख करें, रोगियों को आवश्यकता लगने पर उन्हें सहजता से उपलब्ध करवायें। उक्त बातें उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा पर औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव ने सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात प्रदान करते हुए कही। मंत्री दत्तीगाँव द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय आरोग्यम् उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड को लेकर आवष्यक दिशानिर्देश देते हुए उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली।
मंत्री दत्तीगाँव के साथ एसडीएम बदनावर विरेन्द्र कटारे, नायब तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद नाहर, मण्डल अध्यक्ष कानवन धर्मेन्द्र राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि गोरधनलाल राठौड़, संजय राठौड़, सोहन चौहान उपस्थित थे।
मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा एम्बुलेंस रखरखाव में 5100 रूपये की राशि प्रदान की। ग्रामीणों द्वारा मंत्री दत्तीगाँव से सर्वसुविधायुक्त नवीन हाॅस्पिटल, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर एमबीबीएस चिकित्सक व काॅलेज को लेकर अवगत कराया।
मंत्री दत्तीगाँव ने नवीन आयुर्वेदिक औषधालय के निर्माण के लिए भूमि को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उद्योग मंत्री दत्तीगाँव ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण से बचाव पहली प्राथमिकता है। सभी बचाव को लेकर वैक्सीन लगवायें। साथ ही मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बिना वजह घर से बाहर ना निकले। जो भी आवश्यकता होगी उसे पूर्ण किया जायेगा ताकि आम जनमानस को कोई परेशानी न हो।
No comments:
Post a Comment