HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 7 May 2021

कोरोना वालेंटीयर ने लोगो में जन जागरूकता अभियान चलाकर आयुष विभाग की होम्योपैथिक दवाई वितरण कर सहयोग किया

 कोरोना वालेंटीयर ने लोगो में जन जागरूकता अभियान चलाकर आयुष विभाग की होम्योपैथिक दवाई वितरण कर सहयोग किया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार- माननीय मुख्यमंत्री जी के मैं कोरोना वालेंटीयर अभियान में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के साथ समाज को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से इस अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, डॉक्टर गायत्री मुवेल (होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर ,धार) द्वारा दी जाने वाली होम्योपैथिक दवाई को हमारा प्रयास सेवा संस्थान एवं कोरोना वालेंटियर्स  ने क्षेत्रीय कालोनी में जन मानस को वितरित कर कोरोना संक्रमण प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।



इस अभियान के तहत कोरोना वॉलिंटियर राज शर्मा ,निवेदिता शर्मा ,दीपक सोनी ,रवि श्रीवास्तव ,कुलदीप पांचाल तथा हमारा प्रयास सेवा संस्थान के अध्यक्ष  संजय शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा ।




No comments:

Post a Comment