जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति वैक्सीनेशन कैंप में दे रही है सहयोग, समिति ने स्कूल में सेल्फी पॉइंट भी बनाए
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- / जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 में वैक्सीनेशन कैंप में सहयोग का आज तीसरा दिन रहा।
18 वर्ष से ज्यादा आयु के 300 से अधिक लाभार्थियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया ,वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को को- वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया।
समिति द्वारा स्कूल में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां युवाओं ने सेल्फी और फोटो निकाल कर समाज में जागरुकता का और सभी को टीके लगाने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
समिति द्वारा मेडिकल स्टाफ के चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था की जाती है साथ ही समिति सदस्य प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 :30 तक सेवाएँ दी जाती है इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ कोरोना वारियर्स का सुरेशचंद्र गोयल,नारायण कुबेर जोशी,आशीष गोयल,बृज किशोर बोड़ा, रमेश सोलंकी,अनूप गुप्ता,श्रीमती अरुणा बोड़ा, रमेश ठाकुर,इरफान पठान,अंकुर पालीवाल,राजेश अग्रवाल,भुवान बघेल,अजय अग्रवाल,आशीष जैन द्वारा स्वागत भी किया जाता है।
No comments:
Post a Comment