मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नालछा के कोरेना वालेंटियर पीथमपुर मे मास्क जागरूकता अभियान चलाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
पीथमपुर- मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से कोरेना मुक्त अभियान के अंतर्गत पीथमपुर में कोरेना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत पीथमपुर में जो लोग मास्क का उपयोग नही कर रहे थे आवागमन में उनको कोरोना वालेंटियर दुवारा रोकोटोको अभियान के अंतर्गत मास्क पहनने का विनम्र आग्रह किया गया एवं वेक्सीन लगवाने हेतु भी इन लोगो को प्रेरित किया गया सोशल डिस्टेंड एवं कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी भी दीगई ।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नालछा के विकासखण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी के निदेशन में कोरेना वालेंटियर विकास पटेल पंकज पुरी अशोक विजय व टीम ने रोको टोको अभियान चलाया उक्त जानकारी विकास पटेल ने दी
No comments:
Post a Comment