मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर में किया ऑक्सीजन प्लांट तथा एम्बुलेंसों का लोकार्पण
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिड़वाल व दसाई के लिए एक-एक एम्बुलेंस सौंपी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- जिले के कोविड प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदनावर का निरीक्षण किया। साथ ही यहां स्थापित की गई कश्यप स्वीट स्वीटनर्स लिमिटेड द्वारा प्रदत पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण कर उन्होंने उपस्थित सम्बंधित से प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल परिसर में सीएसआर मद अंतर्गत पीथमपुर की ब्रिजस्टोन कम्पनी द्वारा प्रदत्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस अस्पताल को सौपी। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिड़वाल व दसाई के लिए भी एक-एक एम्बुलेंस सौंपी।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने अस्पताल परिसर में चल रहे नवीन भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर, समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने वहां संचालित फीवर क्लीनिक पहुंचकर वहां कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों से प्रतिदिन होने वाली कोई कोविड टेस्ट की जानकारी लेकर उनका हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेंद्र कटारे, तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़, मनोज सोमानी सहित सम्बंधित अधिकारी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद था।
No comments:
Post a Comment