HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 23 May 2021

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज कराने भाजपा ने धार कोतवाली पहुंच कर दिया ज्ञापन

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर  प्रकरण दर्ज कराने भाजपा ने धार कोतवाली पहुंच कर दिया ज्ञापन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                     धार-  भारतीय जनता पार्टी धार के कार्यकर्ता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर  प्रकरण दर्ज कराने स्थानीय कोतवाली पहुंचे जहाँ उन्होंने एक आशय का आवेदन दिया । जहा भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल ने कोतवाली टीआई कमलसिंह पंवार को आवेदन सौपते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहाँ एक ओर सम्पूर्ण राष्ट्र आंदोलन के रूप में एकजुट होकर वैश्विक महामारी कोराना से लड रहा है। वही कांग्रेस अपनी नकारात्मक-औछी राजनीति करते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की छबि गिराने और देश की पहचान कोराना के नाम से बनाने का असफल षड्यंत्र किया है। जिससे सभी देशवासी स्तब्ध है। 

              विगत् दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंडियन वैरिएंट कोरोना -  हमारी पहचान मेरा भारतीय कोविड  भारतीय कोरोना  जैसी टिप्पणी करके अपने देश का अपमान किया है, कमलनाथ का उक्त वक्तव्य देश के जनमानस का स्वाभिमान व आत्मबल गिराकर कोरोना के प्रति अपनी लडाई को कमजोर करने वाला है। एक ही समय में चायनिस कोरोना को इंडियन कोरोना, मौत के झुठे आंकडे और कांग्रेसी विधायको को आग लगाने के लिए प्रेरित करना, किसी बडी साजिश की रणनीति का हिस्सा लगता है।

               भारतीय जनता पार्टी धार नगर, कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना वायरस को भारत से जोडने वाले शब्द की निंदा करती है। साथ ही मांग करती है। कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर देष में शांति भंग, अराजकता फैलाने के उद्देश्य से भडकाऊ बयान का विडियो जारी करने सहित स्पष्ट रूप से देशद्रोह की श्रेणी में आकर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 124(।), 505(1), 153(।), 188 के तहत दण्डनीय आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की । इस दौरान भाजपा के संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्नी रीन, महामंत्री जयराज देवड़ा, पुरुषोत्तम चौहान, उपाध्यक्ष सोनिया राठौर, सन्नी होड़ा आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment