इतनी सी बात है,कोविड केयर सेंटर के हाल में मरीजो के लिए और बाहर परिजनों के लिए एक-एक मोबाइल की व्यवस्था करनी है
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - इतनी सी बात है,कोविड केयर सेंटर के हाल में मरीजो के लिए और बाहर परिजनों के लिए एक-एक मोबाइल की व्यवस्था करनी है ताकि दोनों का संपर्क हो सके। जिला कलेक्टर के लिए यह व्यवस्था करवाना वास्तव में जरा सी बात है,पर मरीज और परिजनों के लिए बहुत बड़ी नेमत है।
लेकिन यह भी सही है कि ऐसी सोच के पीछे संवेदनशील हृदय के साथ ही डाऊन टू अर्थ होना जरुरी है। ऐसे ही संवेदनशील व्यक्तित्व कलेक्टर आलोक कुमार सिंह पिछले दिनों जब धार के कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण को पहुंचे थे,बाहर मरीजों के परिजन भारी अवसाद ग्रस्त नजर आए। कलेक्टर श्री सिंह ने परिजनों की पीड़ा भांप अस्पताल परिसर में छाया,पानी और बैठक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अस्पताल स्टाफ सुबह शाम वीडियो कॉल करवा मरीज और परिजन की बातें करवा दे। इतना ही नहीं समय समय पर मरीजों की ही नहीं उनके परिजनों की भी काऊंसलिंग की व्यवस्था हो।कलेक्टर के निर्देश पर अमल हुआ है,परिजनों को बड़ी राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment