कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जिला जेल धार में कोविड-19 टीकाकरण किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जिला जेल धार में कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ संजय भंडारी के मार्गदर्शन में एवं डॉक्टर सुधीर मोदी के नेतृत्व में 51 पुरुष बंदियों एवं 17 महिला बंदियों को कुल 68 बंदियों को 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक एस.के उपाध्याय, जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी, स्वास्थ विभाग स्टाफ नर्स श्रीमती रश्मि दुबे आशा वसुनिया सयानी ठाकुर कंचन ठाकुर शारदा चौहान सहित जेल पहरी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment