HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 17 April 2021

धार जिले में अब प्रायवेट चिकित्सक अपनी सेवाएं शासकीय अस्पतालों में देंगे,रोस्टर जारी

 धार जिले में अब प्रायवेट चिकित्सक अपनी सेवाएं शासकीय अस्पतालों में देंगे,रोस्टर जारी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार - -  अपर कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि कोविड-19 माहमारी के संबंध में प्रायवेट चिकित्सको ने अपनी सहमति से कोविड-19 में अपनी सेवाए देना सुनिश्चित किया है। उन्होंने प्रायवेट चिकित्सकों का रोस्टर तैयार कर आदेश जारी किए है। रोस्टर अनुसार डॉ सुमित सिसोदिया कोविड आईसीयू में सप्ताह में दो बार अपनी सेवाएं देंगे। इसी प्रकार डॉ. केसी जिंदल आईसीयू वार्ड में सप्ताह में दो बार एवं प्रतिदिन सायं के समय वीडियो कॉलिंग में सेवाएं देंगे। डॉ. अशोक जैन सीसीसी धरावरा में प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग में सेवाएं देंगे । डॉ उदय कुलकर्णी मनावर सीएससी में प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. मितेश महाजन कुक्षी सीएससी में सप्ताह में दो बार अपनी सेवाएं देंगे।


No comments:

Post a Comment