HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 5 April 2021

कोरोना तेजी से फैल रहा है मास्क व दूरी की सतर्कता बहुत ज़रूरी- जिलाधीश

 कोरोना तेजी से फैल रहा है मास्क व दूरी की सतर्कता बहुत ज़रूरी- जिलाधीश

जांच शिविर में बुजुर्गों को काढ़ा पिलाया व रोग प्रतिरोधक दवाई का किया वितरण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           धार /- धार जिले में कोरोना के बढ़ते कैस चिंताजनक है। जिलाधीश आलोक सिंह ने नगर वासियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे बाहर ना जाए।  किसी के घर जाने से यथासंभव बचे।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं भी मास्क लगाएं और सभी को मास्क लगाने के लिए कहे।  सभी जगह वेक्सीनेशन का काम चल रहा है। लेकिन फिर भी आपस में दूरी व  मास्क बहुत जरूरी है।  ये विचार जिलाधीश श्री आलोक सिंह ने भोज शोध संस्थान के सामाजिक स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प सुपर 60 प्लस में व्यक्त किए।  


             मास्क के प्रति जागरूकता बढ़े इस उद्देश्य से इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने  लाल बाग में मास्क सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया।  सुपर 60  प्लस जांच शिविर के 39 शिविर में आरंभ में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ रमेश मुवेल और डॉ नरेंद्र नागर ने कोरोनावायरस गाइड लाइन के अनुसार बुजुर्गों को चिकित्सकीय परामर्श दिया और आयुष मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट आर्सेनिक एएल बी 30 इम्यूनिटी वर्धक होम्योपैथिक गोली का निशुल्क वितरण किया गया। प्रतिमाह की 5 तारिख को प्रातः 8 से 10 बजे यह जांच शिविर भोज शोध संस्थान कला वीथिका लाल बाग परिसर में आयोजित किया जाता है। अतिथियों का सम्मान प्रकल्प संयोजक दुर्गेश नागर द्वारा किया गया। जांच शिविर में वजन, शुगर और प्लस आक्सीमीटर से पल्स और ब्लड में आक्सीजन की मात्रा की जांच की गई। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक प्रमोद टोंगिया का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। जांच कार्य में सहयोग सुरेश मुवेल और प्रभाकर खामकर ने किया। उपस्थित बुजुर्गों ने पूर्ण मास्क पहना फोटो खिंचवाया व उसे शोशल मीडिया पर प्रचारित किया। यह जानकारी सामाजिक मीनाक्षी लहरे ने दी। 


No comments:

Post a Comment