HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 6 April 2021

भाजपा की आगामी कार्य योजना को लेकर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की जिला कार्यालय में बैठक संपन्न

 भाजपा की आगामी कार्य योजना को लेकर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की जिला कार्यालय में बैठक संपन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

            धार- जिला भाजपा कार्यालय में आगामी कार्य योजना को लेकर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की एक जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । जिसमें संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सांसद छतर सिंह दरबार, जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना बघेल,कार्यक्रम के जिला प्रभारी अनंत अग्रवाल व पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पटोदिया विशेष रूप से उपस्थित थे। भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस के साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।जिसके लिए मंडल सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए। 


          भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में इस दौरान 20 सदस्यी कोर समिति बनाई गई जिसमें पाली से नेताओं को शामिल किया गया है ।


    जिसकी बैठक प्रति माह आयोजित होगी जिसमें कार्यकर्ताओं की समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की जाएगी इसी तारतम्य में 8 अप्रैल को धामनोद नगर पंचायत में मिल रही शिकायतों के संदर्भ में 3 सदस्य जाँच दल धामनोद जाएगा। संचालन जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने किया तथा आभार नगर अध्यक्ष विपिन राठौर ने माना।


No comments:

Post a Comment