HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 8 April 2021

आज से ठीक एक वर्ष पहले धार जिले में कोरोना ने दी थी पहली दस्तक एक साल में आकड़ा पांच हजार के करीब !

आज से ठीक एक वर्ष पहले धार जिले में कोरोना ने दी थी पहली दस्तक एक साल में आकड़ा पांच हजार के करीब !  

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

             धार - पूरे देश में कोराना ने कहर बरसा रखा है 1 वर्ष हो गया लेकिन कोराना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे रोज दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है धार शहर में आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व आज के ही दिन कोराना संक्रमित का पहला केस मोहन टॉकीज चौराहा स्थित 56 वर्षीय युवक का सामने आया था विगत 1 वर्षों में जिले में कुल 1 लाख 7 हजार  के लगभग लोगों की जांचें हो चुकी है जिसमें से अब तक कुल धार जिले में 4 हजार 9 सौ कोराना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 46 सौ के लगभग मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं वही जिले में मौत का आंकड़ा देखे तो लगभग 70 लोगों का हो चुका है 200 लोगों की जाँच  रिपोर्ट आना बाकी है आज की स्थिति में प्रतिदिन 50 कोराना पॉजिटिव  मरीज मिल रहे हैं। 

          विगत 1 वर्षों से  स्वास्थ्य विभाग की टीम शासन प्रशासन समाजसेवी संगठन दिन रात अपने सेवाएं दे रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं आमजन लापरवाह होने के कारण देश और प्रदेश में यह चिंताजनक स्थिति बनी हुई है विगत 1 वर्षों से सरकार आमजन को जागरूक कर रही है कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी लेकिन कई लोग पुलिस द्वारा चालान काटने पर राशि जमा करवा देंगे लेकिन ₹10 का मास्क नहीं खरीदेंगे और बीमार होने पर खुद को और परिवार को खतरे में डालेंगे ? मध्य प्रदेश फिर टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है इसे सिर्फ आप और हम जागरूकता से रोक सकते हैं सिर्फ हमें इतना संकल्प लेना  है कि मैं और मेरा परिवार घर से बाहर जब भी निकले तो मास्क अवश्य पहन कर निकले ।





No comments:

Post a Comment