मैं कोरोना वालंटियर्स’’ अंतर्गत जागरूकता कार्य जारी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - धार नगर की जनता कॉलोनी में कोरोना वालेंट्रीयर्स के द्वारा जागरूकता का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें दिवार लेखन के माध्यम से विभिन्न घरो की दिवालो पर कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु दीवार लेखन किया गया एवं मास्क पहनने हेतु कालोनी की गली में लाडड स्पीकर से वाहन द्वारा घूम कर लोगो को घर से बाहर नहीं निकलने और अत्यन्त जरूरी कार्य होने पर मास्क पहनने हेतु जागरूक किया गया। भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी द्वारा त्रिमूर्ति चौराहा पर मास्क न लगाने वालो को रोककर समझाईश देकर निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।
विकासखण्ड नालछा में वालेंटियर एवं सीएमसीएलडीपी छात्र द्वारा वर्तमान में आयोजित शादी समारोह में दूल्हे को मास्क पहनाते हुए एवं शादी समारोह में आये लोगो को मास्क वितरण कर जागरूक किया गया। विकासखण्ड गंधवानी में कोरोना वालेंटीयर के द्वारा कालोनी में मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया। विकासखण्ड डही के ग्राम करंजवानी में दीवार लेखन किया गया। ग्राम नलवान्या में ग्राम के मार्ग पर कोरोना पर श्लोक का लेखन किया गया। विकासखण्ड के ग्राम कापसी मे वालियन्टर जगमोहन सिर्वी द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु जन जागरण कर सहयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment