HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 26 April 2021

कोरोना संकट के इस दौर में जिलेवासियों के लिए राहत भरी ख़बर,दो एम्बुलेंस दो दिन में पहुंचेगी धार

 कोरोना संकट के इस दौर में जिलेवासियों के लिए राहत भरी ख़बर,दो एम्बुलेंस दो दिन में पहुंचेगी धार 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

            धार -   कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में #कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए #एम्बुलेंस की आवश्यकता है। इसके लिए हमने ब्रिजस्टोन और आयशर कम्पनी से भी बात की है। इसके अलावा दूसरे उद्योगपतियों से भी अनुरोध किया है। कुछ फंड सीएम रिलीफ में भी आया है। उसके माध्यम से हम लोग जिला अस्पताल में दो लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस ले रहे है। 

     एक एम्बुलेंस जिला अस्पताल में रखेंगे और एक मोहनखेड़ा में जो बड़ा कोविड सेंटर बना है, वहां पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद की यह अगले तीन दिन में यह दोनों एम्बुलेंस हमारे पास आ जाएगी ओर हम लोगों को मदद दे पाएंगे। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस , यह अत्याधुनिक एंबुलेंस एक चलते फिरते छोटे आइसीयू की तरह काम करती है। इसमें मरीज की जिंदगी बचाने के सारे आधुनिक उपकरण होते हैं।


No comments:

Post a Comment