धार जिला के लिए आई दो अत्याधुनिक एंबुलेंस मंत्री दत्तिगांव ने मनावर और विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने धार सौपी एम्बुलेंस की चाबी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- / औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मनावर बीएमओ को एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस की चाबी भेंट करी। सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल भी उपस्थिति थे।
मनावर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि इसके साथ ही पाटीदार समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय दयाराम जी वकील साहब का निधन 19 अप्रेल 2019 को हो गया था, उनके पुत्र दिनेश एडवोकेट एवं डॉ नरेन्द्र पाटीदार द्वारा कोरोना महामारी के बड़ते प्रभाव के करण मृत्यू उपरांत होने वाले सभी सामाजिक रीतिरिवाज कार्यक्रम को स्थगित कर अपने पिता की स्मृती में दान राशि दी गयी। इनके द्वारा शासकीय अस्पताल मनावर मे १ लाख १० हजार पाटीदार समाज देवगढ़ को 5 लाख, पाटीदार समाज मनावर को धर्मशाला के लिए 51 हजार, बंकनाथ मंदिर मे 11 हजार 111 गोकुल गोशाला मनावर मे 5 हजार 100, मंगला मंदिर मनावर को 4 हजार 100, वर्द्धा आश्रम खलघाट को तीन हजार, राममंदिर देवगढ़ को 5 हजार 100, हनुमान मंदिर देवगढ़ को 5 हजार 100, नर्मदा मंदिर के लिए 5 हजार 100 रुपए दान राशि दी गई एवं वकील साहब द्वारा अपनी मृत्यु के एक माह पूर्व मार्च माह मे ग्राम देवगढ़ पाटीदार समाज को जल व्यवस्था हेतू रु हजार दान राशि दी गई थी इस प्रकार परिवार द्वारा 17 लाख 64 हजार 611 कुल दान राशि दी गई।
विधायक श्रीमती वर्मा ने किया नई एंबुलेंस का पूजन कर सीएमएचओ को सौंपी
धार जिला अस्पताल के लिए आई अत्याधुनिक एंबुलेंस का धार विधायक नीना वर्मा ने पूजन कर सीएमएचओ डा जीतेन्द्र चौधरी को सौंपी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा,एसडीएम धार दिव्या पटेल,सिविल सर्जन डॉ अनुसुईया गवली,डा संजय भंडारी भी मौजूद थे।
विधायक श्रीमती वर्मा ने एंबुलेंस चालक का भी तिलक लगाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस लाइव रिपोर्टिंग एंबुलेंस के आने से मरीजों के आवागमन में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment