मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धरावरा कोविड सेंटर का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री व जिला प्रभारी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कोविड सेंटर धरावरा का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। आपके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अशोक जैन, विजय सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। मंत्री श्री दत्तीगांव में इस दौरान कोराना पाजेटिव भर्ती मरीजों के साथ तमाम अन्य जानकारी ली। जब मंत्री वहां पहुंचे तो उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। इसके बाद धीरे-धीरे वहां जानकारी लगते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिनसे भी मंत्री जी ने सवाल जवाब किए। मंत्री जी ने पॉजिटिव मरीज के परिजनों से सेंटर के अंदर न जाने की बात कही और कहा कि यदि आप मरीज के संपर्क में रहेंगे तो स्वयं भी संक्रमित होकर अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
इस दौरान अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, एसडीएम दिव्या पटेल, सिविल सर्जन अनुसूईया गवली, नगर पालिका प्रभारी अधिकारी विजय शर्मा, कोबिड सेंटर प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment