भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कोविड मरीजों से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं देखा
संगठन स्तर पर हम तत्पर आप धैर्य रखें -- राजीव यादव भाजपा जिला अध्यक्ष
मरीजों के परिजनों को भोजन, गर्म पानी और काढ़ा इत्यादि सुविधाएं भाजपा संगठन द्वारा कराई जाएगी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कोविड मरीजों से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान श्री यादव ने जिला अस्पताल में परेशान मरीजों को राहत का ठांढस बंधाया और कहा हम भाजपा संगठन सेवा, सहायता, राहत कार्य हेतु सदैव तत्पर हैं, आप धैर्य रखें। परेशान मरीजों की सुनवाई करते हुए तुरंत व्यवस्थाएं कराई । इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हो गए कहा कि हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय को कोविड सहायता हेतु कंट्रोल रूम बनाने, शहर के एमडी डॉक्टरों से व्यक्तिगत आग्रह करते हुए इस परिस्थिति में सेवा का आग्रह किया, जिस पर सभी डॉक्टरों ने सहमति दी हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन, गर्म पानी और काढ़ा इत्यादि सुविधाएं भाजपा संगठन द्वारा कराई जाएगी । किसी प्रकार की असुविधा होने पर कंट्रोल रूम में संपर्क करते हुए हेल्पलाइन नंबर 9179599951 जारी किए ।
इस दौरान जिला कोविड प्रभारी डॉ शरद विजयवर्गीय, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, पार्षद रवि मेहता, महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान आदि उपस्थित थे। तत्पश्चात श्री यादव ने धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह से चर्चा की और उन्हें जिला चिकित्सालय में आ रही समस्याओं और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं या व्यवस्था सुधारना है उन पर अमल किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment