प्रदेश मे टीका उत्सव अभियान के तहत टीकाकरण केंद्र खरसोडा मे जन अभियान परिषद के माध्यम से पात्र लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - प्रदेश मे टीका उत्सव अभियान के तहत टीकाकरण केंद्र खरसोडा मे जन अभियान परिषद के माध्यम से पात्र लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। अगर आप भी टीकाकरण के पात्र हैं तो टीका अवश्य लगवाएं और कोरोना के खिलाफ लडाई में सहयोगी बने। इस दौरान प्रस्फुटन समिति खरसोड़ा अध्यक्ष विकास शर्मा, डीएचओ स्वाति गुप्ता, एएनएम संतोष बडोलिया,सरपंच लुणाराम डावी,सचिव नारायण पाटिदार, रोजगार सहायक संतोष भूरिया, मनोरमा शर्मा,सुनिता शर्मा (आशा कार्यकर्ता),दीपिका लोकेश,नर्मदा बाई,केशव शर्मा , गोपाल चौकीदार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment