एस आर एफ लिमिटेड कंपनी द्वारा 11 लाख रुपए लागत की 19 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपकरण जिले को सीएसआर मद के सहयोग से उपलब्ध कराए
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने के निरंतर प्रयास की एक और कड़ी में पीथमपुर की एस आर एफ लिमिटेड कंपनी द्वारा 11 लाख रुपए लागत की 19 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपकरण जिले को सी एस आर मद के सहयोग में कोविड 19 के गंभीर रोगियों के उचित इलाज हेतु उपलब्ध कराए गए। उक्त उपकरण जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों को उपलब्ध कराए गए। ये उपकरण एसडीएम दिव्या पटेल द्वारा सीएमएचओ डॉ जितेंद्र चौधरी को उपलब्ध कराए गए।
No comments:
Post a Comment