HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 April 2021

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के पूर्व, कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा, समीक्षा करते हुए सुझाव मांगे

 क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के पूर्व, कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकर  चर्चा, समीक्षा करते हुए सुझाव मांगे

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             धार - धार स्थित भाजपा कार्यालय में  पार्टी पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के पूर्व   लगभग 2 घंटे बैठकर वर्तमान स्थिति को लेकर  चर्चा और समीक्षा की । भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों  में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, दिलीप पटोंदिया, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, नरेश राजपुरोहित, कन्हैयालाल यादव, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर इत्यादि भाजपा नेताओं से विस्तृत चर्चा करते हुए और सुझाव मांगे  जिस पर सभी संगठन प्रमुख नेताओं ने अपने अपनी बात मंत्री जी के समक्ष रखी जिसमें वर्तमान समय में कोरोना मरीज सेंटर पर बेड बढ़ाने, रेमेडीसीविर इंजेक्शन और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सहित विभिन्न संसाधनों की आपूर्ति, भोज हॉस्पिटल में सीटी स्कैनर मशीन,  शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर  रोक-टोक, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, शादी और मांगलिक कार्यों में सीमित संख्या में आयोजन हो जिसका प्रशासन कड़ाई से पालन हो, ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कोरोना टेस्ट हो  इत्यादि विषय पर  चर्चा हुई.। इस अवसर पर मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि शासन प्रशासन और वालंटियर सब मिलकर इस स्थिति से निपटने में लगे हुए हैं जनमानस धैर्य बनाएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।


No comments:

Post a Comment