कोरोना वालेंटियर्स का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार -म प्र जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला धार विकासखंड स्तरीय कोरोना वालेंटियर्स प्रशिक्षण 19 अप्रैल को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ मोदी, डीएमओ तारा यादव,108 सेवा जिला अधिकारी अभिनव साहू , डॉक्टर श्रीनिवास सोलंकी जिला अधिकारी इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहे
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती की पूजा दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथि का स्वागत वंदन किया गया इसके पश्चात कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र शर्मा द्वारा विषय वस्तु से परिचय कराया गया एवं सर्वप्रथम डॉ श्रीनिवास सौलंकी द्वारा कोरोनावायरस से सावधानियां एवं समस्त बातों को विस्तार से समझाया उसके पश्चात अभिनव साहू ने 108 सेवा के अंतर्गत जो भी सेवा होती है उसकी जानकारी प्रशिक्षण में दी उसके पश्चात मेडिकल ऑफिसर मोदी जी ने कोरोना वायरस से बचा एवं सुरक्षा की विस्तृत प्रशिक्षण दिया ।
प्रशिक्षण में डॉ मोदी ने बताया की कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गत वर्ष से ज्यादा प्रभावशील है हमें ज्यादा सतर्क रहना है और दूसरों को भी जागरूक करना है साथ ही जिन लोगों को 45 वर्ष से ज्यादा उम्र है और उन्हें टिका नहीं लगा है उसे कोरोना वैक्सीन टिका लगवाना है ।
कार्यक्रम में उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधि दीपक बिड़कर जी महाराजगंज फाउंडेशन से भोज शोध संस्थान से डॉक्टर दीपेंद्र जी शर्मा, हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा , योगेश मालवीय सामाजिक कार्यकर्ता जेतपुरा अल्पना जोशी सामाजिक कार्यकर्ता ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए
कार्यक्रम के अंत में आभार आए मास्टर ट्रेनर स्वास्थ्य विभाग के एवं सामाजिक कार्यकर्ता एनजीओ का धर्मेंद्र शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर ने माना अन्य सामाजिक कार्यकर्ता रवि श्रीवास्तव मुकेश बघेला, निवेदिता शर्मा, रितिक परमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment