HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 April 2021

जिले के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाये-मंत्री श्री दत्तीगांव

 जिले के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाये-मंत्री श्री दत्तीगांव

डिस्ट्रिक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार - 19 अप्रेल 2021/ जिले के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाये। इसके लिये जन प्रतिनिधि / सामाजिक कार्यकता / एन.जी.ओ. आदि सहभगिता सुनिश्चित करे। कोविड मरीजों के शवों का अस्पताल द्वारा उचित प्रबंधन किया जाये। उक्त निर्देश आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।


      बेठक में निर्णय लिए गए कि रोगी कल्याण समिति द्वारा कोविड के राकथाम / नियंत्रण के लिए सहयोग करे। जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू का प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जाए। समाजसेवी संगठन / प्रबुद्धजनों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी ईलाकों में लोगों को कोविड के लक्षण होने पर कोरोना की जांच कराने के लिए जागरूकता फैलाई जावे। जिले में कोविड की मौजूदा पस्थितियां एवं निरंतर बढते हुए पॉजिटिविटी दर को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता पर विचार किया गया एवं कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिये कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। दूध डेयरी, सब्जी एवं फलों की दूकानें / ठेले धार प्रातः छः बजे से प्रातः 10 बजे तक ही खुले रखे जाए। जिले के अंतर्गत समस्त नगरीय निकाय एवं कटेनमेंट जोन के साथ ही गली-चौराहों में भी सेनेटाजेशन का कार्य नगरीय निकाय / नगर परिषद द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जावे। पॉजिटिव मरीज की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग एवं संपर्क में आये व्यक्तियों की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग व टेस्टिंग की जाये। अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की मॉनिटरिंग के लिये सुपर वाईजर रैंक के अधिकारियों की ड्युटी लगायी जाये ताकि ईलाज करा रहे मरीजों के परिजन एवं डॉक्टरों के बीच अधिकारी समन्वय स्थापित कर सके। कोविड अस्पताल / सेंटर में मरीजों के परिजन को मरीजों के पास जाने की अनुमति म दी जाए एवं बाहर भी सामाजिक दूरी / कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जावें। जिले के अंतर्गत कोरोना वालेंटीयर के कार्यों की जिले स्तर से मॉनिटरिंग की जाये। जिले के अंतर्गत डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति निकाली गई है उसका प्रार्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे। लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग दर को भी बढाये। साथ ही ग्रामीण अंचलों में मरीजों के लिये आयुष डॉक्टरों की भी मदद ली जा सकती है।


No comments:

Post a Comment