भाजपा संगठन की पहल पर प्राइवेट हॉस्पिटलों के डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देने पर सहमति व्यक्त की
अब 1568 रुपए में प्राइवेट हॉस्पिटलों को रेडक्रास माध्यम से रेमडेसीविर इंजेक्शन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त होंगे
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - धार जिला भाजपा संगठन की पहल पर धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 जिला नियंत्रण कक्ष सीएमएचओ कार्यालय पर अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना ने शहर के प्रमुख एमडी डॉक्टरो से अपनी सेवाएं भोज चिकित्सालय मे देने के लिए चर्चा की। चर्चा सार्थक रही और 7 डॉक्टरों ने चिकित्सालय अपनी सेवा देने के लिए संवेदना दिखाई। जिसमें डॉ सुमित सिसोदिया, डॉ केसी जिंदल,डॉ अशोक जैन, डॉ आशीष डामोर,डॉ दिनेश कामतिया, डॉ हेमंत नरगावे, डॉ मितेश महाजन प्रमुख रूप से सामने आए हैं।
अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना ने सभी डॉक्टरों से अपनी रुचि व वन निर्धारित समय अनुसार कार्य करने की बात कही। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि धार के लिए यह समय काफी कठिन है हम सभी को एकजुटता से इस कोरोना हराना होगा। बैठक में.संगठन की ओर से कोविड प्रभारी डॉ शरद विजयवर्गीय, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर, नगर दंडाधिकारी शिवांगी जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। इस दौरान नगर दंडाधिकारी सुश्री शिवांगी जोशी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार अब 1568 रुपए में प्राइवेट हॉस्पिटलों को रेडक्रास माध्यम से रेमडेसीविर इंजेक्शन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त होंगे। जिसके लिए शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिसका सभी डॉक्टरों ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment