शिविर में निशुल्क कॉपी किताब आश्रम के बच्चों को वितरण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री बी.के. द्विवेदी, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव एस.विनीता के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय, रितिका परमार के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन श्री आनंद हिंदू वात्सल्य आश्रम पीपलखेड़ा में रखा गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुकेश कौशल(जिला विधिक सहायता अधिकारी), विशेष अतिथि ग्राम पंचायत सचिव चन्दर सिह मसार, अतिथि समदर मालवीय सहा.सचिव, व लता मालवीय( बच्चों की टेक केयर) उपस्थित हुए।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री कौशल ने शिक्षा का अधिकार, बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में बताया। साथ उपस्थित पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय ने आयुष्मान कार्ड की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत उदावद के सहयोग से आश्रम में ही कैंप लगाकर सभी बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करवाया एवं साथ ही साथ निशुल्क अपने लीगल एड क्लिनिक ग्राम पंचायत सिरसोदा के सहयोग से बच्चों को कॉपी किताब भी वितरण की। इस अवसर पर आश्रम का स्टाफ गण वह बच्चे उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment