मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैविक खेती पद्धति से अपने खेत में उगाए उत्पादों की टोकरी भेंट की गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - जिले के प्रगतिशील कृषक द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जैविक खेती पद्धति से अपने खेत में उगाए जैविक हल्दी ,काला चना, अजवायन सैकड़ों वर्ष पुराना सोना मोती गेहूं उत्पादों की टोकरी व साथ ही तुलसी का पौधा पर्यावरणविद डॉ अमृत पाटीदार गाजनोद ,किसान मोर्चा जिला जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा द्वारा भेंट किया गया
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक नरेंद्र सिंह राठौर हरिओम पाटीदार मारोल अर्जुन सिंह दिलीप सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment