जनसुनवाई में आज से शुरू की नई पहल,जनपद स्तर के अधिकारियों से वेबकास्टिंग के माध्यम से की वन-टू-वन चर्चा
शिकायतों के समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार -कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आज से जनसुनवाई में नई पहल शरू की गई है। जिसमें जिला स्तर की जनसुनवाई से जनपद स्तर की जनसुनवाई को वेबकास्टिंग के माध्यम से जोडा गया। इस नई पहल से जिला स्तर पर आने वाले जनपद स्तरीय शिकायतों में संबंधित अधिकारियों से सीधे वन-टू-वन चर्चा कर आवेदक की समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ आशीष वष्ष्ठि तथा एडीएम सलोनी सिडाना मौजूद रहे।
जनसुनवाई में विकलांग पेंशन दिलवाने, अधिगृहण की गई भूमि का मुआवजा दिलवाने, शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, नामांतरण प्रकरण निरस्त किए जाने, पटटे की जमीन पर कब्जा दिलवाने, पुराने पुलिया के स्थान पर नया पुलिया बनाने, पानी की समस्या का निदान करने, महाविद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, तालाब की मरम्मत करने, तालाब का पटटा दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने आदि आवेदन प्राप्त हुए।
No comments:
Post a Comment