सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज की सामान्य बैठक संम्पन
गोविंद माधव मांगलिक भंवन के नवनिर्माण कार्य हेतु ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रूपए का सहयोग
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज धार द्वारा लाकडाऊन लगने से पुर्व कार्तिक उत्सव पर धर्मशाला निमार्ण के लिए चर्चा की गई थी एवं समाज बंधुओं द्वारा धर्मशाला निर्माण हेतु स्वीकृति भी दी गई साथ ही निमार्ण कार्य आरंभ करने हेतु आर्थीक सहयोग राशी प्रदान करने का भरोसा दिया था। विगत दिनों सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज की ग्राम खरसोड़ा में सामान्य बैठक संम्पन हुई।
गोविंद माधव मांगलिक भंवन के नवनिर्माण कार्य हेतु ग्यारह हजार एक सो ग्यारह का सहयोग
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज धार स्व. श्री रमेश चंद्र जी शर्मा खरसोडा की स्मृति में उनके सुपुत्र :- राजेश, गोपाल,अनिल, विकास शर्मा द्वारा सहस्त्र औदिच्य ब्रह्मण समाज के गोविंद माधव मांगलिक भंवन के नवनिर्माण कार्य हेतु ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रू सहायतार्थ राशी प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्रीकांत द्विवेदी श्री प्रमोद शर्मा श्री प्रेम रावल श्री जगदीश रावल श्री ओम प्रकाश व्यास,श्री विश्वास जोशी ,श्री कमल जोशी , श्री मनोज शर्मा एवं समाज जनो को अपने निवास पर आमंत्रित कर विषेश आदर सत्कार सह भोज करा कर स प्रेम भेट किये एवं समाज जनो को पुष्पगुच्छ एवं भागवत गीता भेट कर सम्मानित किया धार सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के सचिव जितेंद्र पंड्या ने शर्मा परिवार का आभार माना
No comments:
Post a Comment