चाइल्डफंड इंडिया जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
जिले में बाल विवाह, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और बाल मजदूरी रोकने हेतु करेगा जागरूक
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से चाईल्डफण्ड इंडिया जागरूकता रथ को हरी झंडी रवाना किया। यह रथ जिले में बाल मजदूरी, बाल विवाह और बच्चो के साथ शारीरिक, मानसिक एवं अपमानजनक हिंसा के प्रति जन समुदाय को जागरूक करेगा। जागरूकता रथ के साथ पोस्टरों का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भारती दांगी व चाईल्डफण्ड इंडिया से राज्य प्रबंधक अभिषेक अनुराग टोप्पो आदि मौजुद थे।
उपस्थित चाईल्डफण्ड इंडिया के अधिकारीयों ने बताया की यह रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर एवं अन्य जिलों झाबुआ, अलीराजपुर भी जाएगा। चाईल्डफण्ड इंडिया द्वारा विगत 17 वर्षों से मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर क्षेत्र में बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा हैं। जिसमे बाल सुरक्षा एवं अधिकार, स्वास्थ्य, आजीविका तथा शैक्षणिक कार्यक्रम शामिल हैं। जिसमे बच्चो की सुरक्षा व अधिकार प्रमुख आयाम है। चाईल्डफण्ड इंडिया द्वारा जन समुदाय में बाल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से बॉल तस्करी को रोकें जाने, बाल योंन शोषण से पीड़ित बच्चों के साथ एवं बच्चों के साथ होने वाली हिंसा को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को भ्रमण पर भेजा।
No comments:
Post a Comment