HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 30 March 2021

कमल राठौड़ पूर्व पार्षद को सकल पंच राठौर समाज का नवीन अध्यक्ष चुना गया

 कमल राठौड़ पूर्व पार्षद को सकल पंच राठौर समाज का नवीन अध्यक्ष चुना गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           धार-  सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 29 जनवरी 2021 को होली मिलन समारोह समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। परंपरानुसार आज के दिन समाज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किए जाते हैं। इसमें समाज अध्यक्ष पद हेतु कमल पिता मांगीलाल राठौड़ पूर्व पार्षद के नाम का प्रस्ताव पूर्व समाज अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर द्वारा रखा गया। इसका समर्थन आकाश श्याम मालवा एवं विशाल सिंह नारायण राठौर द्वारा किया गया।


       जिसे समाज के सभी सदस्यों द्वारा मान्य किया गया एवं कमल राठौड़ पूर्व पार्षद को सकल पंच राठौर समाज का नवीन अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व समाज अध्यक्ष पदाधिकारी एवं समाजजन द्वारा बधाई दी व पुष्प हार से उनका स्वागत किया गया। आगामी दिनों में अध्यक्ष द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। 


             इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़, आत्माराम राठौड़, मिश्रीलाल राठौड़ तीस गांव वाले, मांगीलाल नौगांव वाले, रामप्रसाद राठौड़, महेश राठौड़, श्याम मालवा,नाथूलाल राठौड़, अनिल राठौड़, मोहनलाल जी राठौड़, लक्ष्मीनारायण राठौड़, राजू राठौड़, विशाल राठौड़, आकाश राठौड़, जीनू राठौड़, अमित राठौड़, हरी राठौड़, गणेश राठौड़, रवि राठौड़, दिलीप राठौड़, रूपेश राठौड़ सहित समाजजन उपस्थित थे। जानकारी पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद राठौड़ ने दी।


No comments:

Post a Comment