HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 30 March 2021

धार जिले के 67 सेन्टरों में लोगों का टीकाकरण 31 मार्च से

 धार  जिले के 67 सेन्टरों में लोगों का टीकाकरण 31 मार्च से 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

        धार -  30 मार्च 2021/   कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि धार जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त आमजन के साथ ही शासन द्वारा चिन्हित गंभीर बिमारी वाले 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। चल रहे चरण के तारतम्य में 31 मार्च को जिला चिकित्सालय धार के साथ ही जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिले के चिन्हीत किए गए कुल 67 सेंटरों पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें धार शहर में 2 केन्द्र के साथ ही जिले के बदनावर के 7, तीसगांव के 4, तिरला के 6, सरदारपुर के 7, बाग के 3, डही के 5, निसरपुर के 4, गंधवानी के 3, मनावर के 6, धामनोद के 5, नालछा के 5,  कुक्षी के 3 तथा बाकानेर के 7 सेंटर्स शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment