सकल पंच राठौर समाज धार के सभी कार्यक्रम निरस्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार- केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कोरोना गाइड लाइन के दिशा निर्देशो का परिपालन में सकल पंच राठौर समाज द्वारा समाज व देश हित के कारण होली पर्व पर होने वाले व अन्य कार्यक्रम स्थगित किए है
समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर ने बताया कि होली पर्व पर समाज के शोकाकुल परिवारों में समाज के पदाधिकारियों द्वारा सांकेतिक रूप से रंग गुलाल डाला गया वही समाज के कुछ लोगो द्वारा नवीन निर्वाचन सम्बन्धी भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो पूर्णतः असत्य है।
समाज के अध्यक्ष गिरीश राठौर ने बताया कि होली पर समाज की वार्षिक बैठक व अन्य कार्यक्रम स्थिगित किए गए थे जिसकी जानकारी पूर्व में ही समाज बंधुओं को दे दी गई थी कार्यकारिणी मंडल के निर्णय अनुसार वर्तमान अध्यक्ष गिरीश राठौर ही सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष रहेंगे
समाज के शोक संतप्त परिवारों के प्रति समाज अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने शोक संवेदनाए व्यक्त की उक्त जानकारी सकल पंच राठौर समाज के अधिकृत मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने दी।
No comments:
Post a Comment