अमर शहीद बलिदान दिवस पर एक विशाल शहीद कांति मशाल यात्रा निकाली गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - धार शहर में अमर शहीद बलिदान दिवस पर एक विशाल सहित शहीद क्रांति मशाल यात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा लालबाग से शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए राजवाड़े पर सभा के रूप में संबोधित करने के बाद समापन हुई। राजवाड़े पर अमर शहीद भगत सिंह शहीद सुखदेव शहीद राजगुरू तीनों के चित्रों पर सभी ने पुष्पांजलि देकर याद किया।
यात्रा में युवा मोर्चा सदस्य एवं आसपास ग्रामीण के अनेक युवा ने हाथों में मशाल लेकर अमर शहीद व देश भक्ति के नारे लगाते हुए यात्रा निकाली गई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि यह यात्रा विगत 18 वर्षों से निकाली जा रही है जिसमें अमर शहीद भगत सिंह शहीद सुखदेव शहीद राजगुरू तीनों को आज के ही दिन फांसी पर चढ़ा दिया गया था देश के लिए बलिदान देने और शहादत को याद करते हुए यह मशाल यात्रा निकाली जा रही है इस यात्रा से आज के युवाओं में देश भक्ति का जगा रहे यही हमारा उदेश्य है।
कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाइडलाइंस का पालन भी किया गया। इस अवसर पर सहित क्रांति मशाल यात्रा में पूर्व विधायक करन सिंह पवार पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल भाजपा वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल यादव अशोक जैन सहित युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सन्नी रिन मनोज ठाकुर , मयंक,भुवन यादव सहित अनेक पार्षद व युवा मोर्चा पदाधिकारी, ,महिला मोर्चा दाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment