पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा माइक्रो कैंप लगाकर रहवासियो के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करवाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री बी.के. द्विवेदी, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव एस.विनीता के मार्गदर्शन व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल निर्देश पर पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा मगजपुरा क्षेत्र में माइक्रो कैंप लगाकर रहवासियो के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करवाया।
जिसने आयुष भूरिया राहुल चौहान एवं पैरालीगल वालंटियर शिव सिंह तोमर , निवेदिता शर्मा अश्विनी वाडकर पूजा खाटवे,शकील मोहम्मद, रहवासी आरती लश्करी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment