HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 21 March 2021

धार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच धार को मिली सफलता 2 आरोपियों को मय देशी कट्टा सहित पकड़ा

 धार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच धार को मिली सफलता 2 आरोपियों को मय देशी कट्टा सहित पकड़ा

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

          धार -  पुलिस अधीक्षक धार महोदय  आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अवैध शस्त्र खरीदने, बेचने व रखने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली कमल सिंह पंवार, थाना प्रभारी नौगांव  आनंद तिवारी के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया था।

       क्राईम ब्रांच धार टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी क्षेत्र के ग्राम बेकलिया के रहने वाले करण पिता नारायण मण्डलोई व शिवराम पिता नानसिंह मण्डलोई, जो कि पढाई के नाम पर धार शहर में किराये का कमरा लेकर रहते है, जिसमें से करण मण्डलोई नालछा दरवाजा धार में अवैध रूप से 12 बोर देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। 

          मुखबिर की सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर क्राईम ब्रांच धार एवं थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति को घेराबंदी कर नालछा दरवाजा धार से पकड़ा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम- करण पिता नारायण मण्डलोई जाति भीलाला उम्र 18 साल निवासी ग्राम बेकलिया पटेलपुरा फलिया थाना गंधवानी जिला धार हाल मुकाम नालछा दरवाजा थाना कोतवाली जिला धार बताया। 

       पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक नग 12 बोर देशी कट्टा मिला, जिसका लायसेंस मांगते नही होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा विधिवत रूप से जप्त कर आरोपी करण को थाना कोतवाली लाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/21 धारा 25(1)(ए) पंजीबद्ध किया गया। 

       पुलिस टीम द्वारा आरोपी करण से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे गांव का रहने वाला शिवराम पिता नानसिंह मण्डलोई से मेरी अच्छी दोस्ती है। हम दोनो ने कुछ दिन पूर्व गंधवानी क्षेत्र से 02 नग 12 बोर देशी कट्टे खरीदे थे। अभी कुछ देर पहले ही शिवराम इन्दौर जाने के लिए रतलाम नाका गया है, जिसके पास भी एक देशी कट्टा है। 

        आरोपी करण द्वारा दिए के कथन के आधार पर क्राईम ब्रांच धार ने थाना नौगांव पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ’’रतलाम नाका यात्री प्रतिक्षालय’’ से शिवराम पिता नानसिंह मण्डलोई उम्र 23 साल निवासी ग्राम बेकलिया पटेलपुरा फलिया थाना गंधवानी जिला धार हाल मुकाम मकान नम्बर 02 कमल नगर कालोनी थाना राउ जिला इन्दौर को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा शिवराम की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक नग 12 बोर देशी कट्टा मिला, जिसका लायसेंस मांगते नही होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा विधिवत रूप से जप्त कर आरोपी शिवराम के विरूद्ध थाना नौगांव में अपराध क्रमांक 134/21 धारा 25(1)(ए) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। 


    दोनो आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, कार्यवाहक प्रआर. राजेश चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. माधव सिंह वसुनिया, आर. संग्राम सिंह लोधी, थाना प्रभारी कोतवाली धार श्री कमलसिंह पंवार, सउनि मायाराम मावी, थाना प्रभारी नौगांव श्री आनंद तिवारी, उनि बलजीत सिंह बिसेन, प्रआर. रविन्द्र सिसौदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, दोनो आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी अवैध हथियार मिलने की पूर्ण संभावना है।


No comments:

Post a Comment