HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 18 March 2021

विधिक साक्षरता शिविर संजीवनी नर्सिंग कॉलेज तिरला में संपन्न

  विधिक साक्षरता शिविर संजीवनी नर्सिंग कॉलेज तिरला में संपन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व माननीय जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय बी.के. दिवेदी व अपर सत्र न्यायाधीश महोदया/ सचिव एस विनीता के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय, रोशनी वसुनिया के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संजीवनी नर्सिंग कॉलेज की तिरला में रखा गया ! 


                जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल उपस्थित हुए, अध्यक्षता संजीवनी कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र नगर द्वारा की गई ! शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात श्री कौशल द्वारा नालसा अंतर्गत तस्करी व वाणिज्य यौन शोषण पीड़ित के लिए योजना की जानकारी प्रदान की, व महिलाओं के अधिकारों व जागरूकता के बारे में जानकारी भी बताई। साथ ही उपस्थित पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना व मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना के बारे में बताया व सभी से अनुरोध किया कि यदि किसी को भी कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो घबराएं नहीं उसका डटकर सामना करें एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग से जुड़कर निशुल्क प्रदान करें ।शिविर के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र की समस्या के बारे में भी बताया शिविर में 100 प्रतिभागी के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। शिविर का संचालन रक्षंदा यादव (नर्सिंग टीचर) द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment