HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 3 March 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आपके द्वार आयुष्मान’’ कार्यक्रम अंतर्गत जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आपके द्वार आयुष्मान’’ कार्यक्रम अंतर्गत जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया

 पैरालीगल वालेंटियर्स, समाजसेवी, थाना अंतर्गत पदस्थ पुलिस कर्मचारी, स्कूल काॅलेज के छात्र-छात्राऐं के रूप में लगभग 100 बाईकर्स मौजूद रहे

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

     धार - राज्य  विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार व जिलान्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाप्राधिकरण, धार श्री बी.के. द्विवेदी के मार्ग-दर्शन में आज दिनांक 03 मार्च, 2021 को’’आपके द्वार आयुष्मान’’ कार्यक्रम अंतर्गत जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया।


   कार्यक्रमका शुभारंभ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलीत कर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

      इस अवसर पर जिला न्यायालय धार अंतर्गत पदस्थ समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित रहे। साथ ही अपर कलेक्टर डाॅ. श्रीमती सलोनी सिडाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी जोशी , ट्रैफिक  थाना प्रभारी  योगेन्द्र सिंह भाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश कौशल, पैरालीगल वालेंटियर्स, समाजसेवी, थाना अंतर्गत पदस्थ पुलिस कर्मचारी, स्कूल काॅलेज के छात्र-छात्राऐं के रूप में लगभग 100 बाईकर्स मौजूदरहे। 


        बाईक रैली का आयोजन जिला न्यायालय परिसर-धार से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा-घोड़ा चौपाटी चौराहा-पाटीदार चौराहा होते हुवे बाईक रैली जिला  चिकित्सालय धार पर समापन किया गया।

      समापन अवसर पर मुख्य स्वास्थ अधिकारी  आर.सी. पनिका, सिविल सर्जन श्रीमती अनसुईया गवली, व चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागीयों को पुष्पगुच्छदेकर किया गया।


       अपर जिलान्यायाधीश /सचिव, जिलाविधिक सेवाप्राधिकरण, धार श्रीमती एस. विनीता द्वारा अवगत कराया गया कि बाईक रैली का आयोजन आयुष्मानभारत निरामयम् योजना के प्रचार-प्रसार व मासिक अभियान को गति प्रदान करने के उद्देष्य सेकियागया।ज्ञातव्य होवे की 01 मार्च, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक आपके द्वार आयुष्मान माह आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में निवासरतपात्र व्यक्तियोंका शत-प्रतिशत् निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखागया है।


    राष्ट्रीय विधिक सेवाप्राधिकरण, नई-दिल्ल द्वारा प्रावधानीतनालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाप्रभावीक्रियान्वयनके लिए विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 अंतर्गत समाज के गरीब तथा वंचित तबके के व्यक्तियों को गरीमामय जीवन जीने हेतुआवष्यक विधिक जरूरतें उपलब्ध कराना साथ हीउत्कृष्ट स्वास्थ सेवाऐं सुनिष्चितकरना तथा उनके उत्थान हेतु हरसंभव आवष्यक कदम उठाये जाने हेतु योजनाविरचित की गई है।


         इस योजनाअंतर्गतहीप्राधिकरण द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनें ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ का लाभप्राप्त हो को ध्यान में रखते हुवे, आपके द्वारा आयुष्मान अभियान में समन्वय स्थापीत किया जा रहा है। आयुष्मानकार्ड धारकको 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार प्रतिपात्र परिवार । देश के सभी संबंद्ध चिकित्सालयों में मु्फ्त ईलाज, गंभीरबिमारियों जैसे-कैंसर, गुर्दाप्रत्यारोपण, हृदय घात, घुटना अथवा कूल्हाप्रत्यारोपण, जच्चाबच्चा संबंधी रोग, डाइलिसिस, आई.व्ही.एफ. यहां तक की कोरोना संबंधी उपचार भी सम्मिलित है।पात्रता-एसईसीसी 2011, खाद्यान पर्ची से वर्तमान में राशन प्राप्त करने वाला, संबल कार्ड धारक है।हेल्पलाईन शिकायत नंबर-18002332085/14555 पर संपर्क किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment