पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाशचंद्र पाटीदार का निधन अंतिम यात्रा में शामिल हुए अनेक समाजजन व नेता
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
कोद - पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बदनावर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाशचंद्र पाटीदार (भैंसावाले) का मंगलवार अल सुबह निधन हो गया। निधन से ग्राम कोद में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रह गांव कोद में दोपहर में अंतिम यात्रा निकाली गई व कोटेश्वर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गई । अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम, कांग्रेस नेता मुजीब कुरैशी, गोविंद पाटीदार, बदनावर नगर पंचायत अध्यक्ष अभिषेक मोदी, पुर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, वैभव शुक्ला इंदौर ,विक्रम पटेल, मांगीलाल जैन, दिनेश पाटीदार, जनपद सदस्य लियाकत पटेल,किसान नेता आशीष भाकर, मांगीलाल जैन,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह नवासा ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमृत पाटीदार ,पाटीदार समाज जिला महामंत्री प्रभु पाटीदार कंडारिया ,गोवर्धन पाटीदार अम्बोदिया,पत्रकार संजय शर्मा धार ,राधेश्याम पाटीदार धार, शांतिलाल पाटीदार, निरंजनसिंह पंवार, दिनेश पटेल, राकेश मुकाती समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। श्रदांजलि सभा का संचालन सेवादल नेता श्याम अग्निहोत्री ने किया। कैलाशचंद्र पाटीदार के दिलीप पाटीदार, संतोष, अतुल, पंकज पाटीदार के पिता और ईश्वर पाटीदार भाई है । परिजनों ने पाटीदार की स्मृति में मुक्तिधाम समिति को 11 हजार की सहायता राशि भेंट की। स्व पाटीदार 1994-1998 में बदनावर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे थे।
No comments:
Post a Comment