मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च को स्व सहायता समूह के सदस्यों से सीधा संवाद करेंगे
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - / कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राज्य जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत् राज्य स्तर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह सदस्यों से सीधा संवाद कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जावेगा।
जिसके अंतर्गत आजीविका मिशन जिला धार में शिवाजी संकुल स्तरीय संगठन नालछा के दवारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र माण्डव में संकुल स्तरीय संगठन से संबंधित स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम दोपहर 03.00 बजे करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण https://mp.mygov.in/ आनलाईन देखा जा सकता है एवं स्व सहायता समूहों को बैंक लिंकेज कार्यक्रम अंतर्गत ऋण वितरण किया जावेगा एवं राज्य स्तर पर आयोजित हुनर हाट मेले में आजीविका मिशन जिला धार के स्व सहायता समूह दुवारा उत्पादों उत्पादों के विक्रय हेतु स्टाल लगाई जाएगी एवं जिला स्तर पर पीजी कालेज ग्राउण्ड पर शासन स्तर से 3 दिवसीय हुनर हाट मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं दवारा तैयार किये जा रहे उत्पादों के विक्रय हेतु स्टाल लगाई जाएगी एवं विकासखण्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया जावेगा।
No comments:
Post a Comment