रक्तदान शिविर का आयोजन शिविर में 225 से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार 23 मार्च 2021/ रक्तदान महादान सेवा समिति धार- रतलाम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान व HLA टेस्ट कैम्प का आयोजन लालबाग परिसर में किया गया।
जिसमें विधायक नीना विक्रम वर्मा, कलेक्टर श्री आलोक कुमार व सिविल सर्जन डॉ अनुसुइया गवली ने माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर, फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 225 से अधिक यूनिट ब्लड एकत्र कर भोज हॉस्पिटल धार में संग्रहित किया है, जो थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया व गंभीर रक्त की कमी वाले मरीज को लगाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment