HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 13 February 2021

कानून और समाज के बीच की अहम कडी का काम करते हैं, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स - जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी के द्विवेदी

 कानून और समाज के बीच की अहम कडी का काम करते हैं, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स  - जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी के द्विवेदी

एक दिवसीस कार्यशाला का आयोजन..............

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

        धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से गरीबो और जरूरत मंद लोगो को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना हमारा दायित्व और कत्तव्र्य हेे समाज के ऐसे तबकों की सेवा करना है जो असाक्षरता, गरीबी, निर्धनता, अज्ञानता के कारण अपने विधिक अधिकार प्राप्त करने में असमर्थ है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पैरालिगल वाॅलेटियर्स आम जनताओं की समस्याओं का निराकरण करने मे एक सेतु का कार्य करेंगें।


      उक्त बाते जिला विधीक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के चयनीत पैरालीगल वालेटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी जिला विधीक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी. के. द्विवेदी ने कही।

साथ ही उन्होने कहा कि सभी पीएलवी लीगल एड क्लिनीक के माध्यम से आम लोगो को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करके उनके संरक्षण करनें के सहयोग प्रदान करे।

    कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहदय  बी के द्विवेदी,विषेष न्यायाधीश  हरिषरण यादव, कृष्णगोपाल सुरेखा ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।

  इस अवसर पर न्यायाधीश गण  राजाराम बडोदिया,श्रीमती शुभ्रासिंह,श्रीमती वंदनाराज पाण्डेय,श्रीमती प्रेमा साहु,अशोक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।


   अतिथीयो का स्वागत जिला विधीक सेवा प्राधिकरण के सचिव एस विनीता जिला विधीक सेवा अधिकारी मुकेश कौशल,षिवसिंह तोमर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

     इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रेमा साहु,ने पुलिस थानो पर प्रथम सुचना रिपोर्ट,आरोपियो के गिरफतारी रिमांड कार्यवाही तथा जमानत सम्बन्धि विषय पर एवं प्रधान न्यायाधीश श्रीमती सारिका गिरी शर्मा किशोर न्याय बोर्ड मे विधिक सहायता योजना सहित पास्को एक्ट के सम्बन्ध मेे तथा नगर पालिका के षहरी आजीविका मिशन के कृष्णकांत खोडे ने कम्युनिकेशन एवं स्कील डेवलपमेंट पर अपना उद्बोधन दिया।

      कार्यशाला के द्वितीय सत्र मे जिविसेप्रा के सचिव एस विनीता एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी मुकेश कौशल ने लोक अदालत,निषुल्क विधिक सहायता योजना,मप्र अपराध पीडित प्रतिकर सहित नालसा की विभिन्न योजनाओ के सम्बन्ध मे जानकारीयां दी।कार्यक्रम का संचालन प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेड सुश्री अंकिता प्लास ने किया।  


          कार्यशाला मे  मे जिले के चयनीत पैरालीगल वालेटिंयर्स व  प्रवीण उज्जैनकर, मनोज नहार शिवसिंह तोमर,योगेश मालवीय,शकील खान,जसप्रित सिंह डंग विकास पाटीदार, नरेन्द्र सक्सेना मनीशा  टिटवानिया लेखा शर्मा मीना अग्रवाल सुनीता धार्वे कल्पना तिवारी, निवेदिता शर्मा,  लोकेश करोडीवाल रितीका परमार ,रूपमती राठोर सहित पीएववी उपस्थित थें ।


No comments:

Post a Comment