पत्रकारिता हमारे समाज का दर्पण है और कलम आज के युग की तलवार है - मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव
पत्रकार संघ ने प्रथम तहसील स्तरीय पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
पत्रकारिता में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है - पत्रकार जयराम शुक्ल
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार/ नागदा- पत्रकारिता हमारे समाज का दर्पण है और कलम आज के युग की तलवार है जो अजर है, अमर है, अभेद्य है। कलम की ताकत कितनी है यह पत्रकार स्वयं तय करता है। हर चीज की आदर्श आचार संहिता होती है। उसी तरह पत्रकारिता की भी आदर्श आचार संहिता होती है। जिसके अनुरूप पत्रकारिता कर आप पाठकों के विश्वास पर खरा उतर सकते है।
उक्त विचार सोमनाथ गार्डन नागदा में तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा वरिष्ठ पत्रकार, संस्थापक अध्यक्ष स्व. मोहनगिरी जी गोस्वामी की स्मृति में आयोजित प्रथम तहसील स्तरीय पत्रकार अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव ने कहे।
उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री दत्तीगाँव ने कहा कि आज के युग में सबसे बड़ी चुनौती सोशल मीडिया है। लेकिन आंचलिक पत्रकारिता की ताकत भी बहुत अधिक है। आपका अपना उत्तरदायित्व है सकारात्मक रहे, समाज को नकारात्मक भी दिखाएँ, लेकिन सकारात्मक पहलुओं को दिखाकर मानस को जाग्रत कर सकते है। उसके लिए आप सबसे अच्छा पहलु है। आप विश्वसनीय लिखेंगे तो आपके कलम की ताकत को पहचाना जाएगा। आप दबाव या प्रायोजित तथा अकारण लिखेंगे तो आपकी कलम की ताकत को नहीं पहचाना जाएगा।
विशेष वक्ता जयराम शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार भोपाल, विशिष्ट अतिथि शीतल राय अध्यक्ष वूमन्स प्रेस क्लब म.प्र., विशेष अतिथि पं. छोटू शास्त्री अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ धार उपस्थित थे व अध्यक्षता गोवर्धन सिंह डोडिया अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ बदनावर ने की। अतिथि श्रीमति मांगुबाई-गौरधनलाल राठौड़ सरपंच ग्रा.पं. नागदा, इन्दरसिंह पटेल सरपंच प्रतिनिधि ग्रा.पं. माकनी, दिलीपसिंह चौहान अध्यक्ष प्रेस क्लब बदनावर, अशोक सोलंकी अध्यक्ष प्रेस क्लब नागदा, धर्मेन्द्र राठौड़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष कानवन मंचासीन थे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुर्धन्य पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार स्व. रियाजमोहम्मद कुरैशी, संस्थापक अध्यक्ष स्व. मोहनगिरी गोस्वामी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत तहसील पत्रकार संघ पदाधिकारी, सदस्य एवं पत्रकार साथियों ने किया। स्वागत उद्बोधन तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया ने देते हुए आयोजन की भूमिका पर प्रकाश डाला। लोकनीति विश्लेषक एवं वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। जो पवित्रता, सुकुन व आनंद आज मुझे इस कार्यक्रम में मिला वह अद्भुत है। आपने कहा कि लोक संचार लिखने भर से नहीं होता बल्कि यह हमारे आचरण से भी होता है। आजादी के आंदोलन में जितना योगदान अस्त्र-शस्त्र का है उतना ही योगदान मीडिया का भी है। आपने कहा कि ज्ञान पर किसी का अधिकार या बपोती नहीं होती। छोटा हो या बड़ा वह ज्ञान प्राप्त कर समाज के उत्थान में सहयोग देता है। वूमन्स क्लब म.प्र. अध्यक्ष शीतल राय ने संबोधित करते हुए बताया कि वैदिक काल से ही हर क्षेत्र में महिला की सहभागीता रही है। युद्ध के समय में भी महिला ने पुरूष का साथ दिया। लेकिन वर्तमान समय में पुरूष प्रवृत्ति मानसिकता के चलते महिलाएँ प्रगति नहीं कर पाती हम इस प्रवृत्ति नाम की विकृति को मारकर ही महिलाओं को उनका उचित सम्मान दिला सकेंगे।
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने आयोजन को लेकर तहसील पत्रकार संघ को बधाई देते हुए इसी तरह आगे भी आयोजन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, वूमन्स प्रेस क्लब अध्यक्ष म.प्र. शीतल राय, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री को पत्रकार अलंकरण से सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन कमलेश राव पँवार, दिनेष रघुवंशी, दिपकगिरी गोस्वामी, पंकज गुजराती ने किया। वहीं पत्रकारिता गौरव से पत्रकार जितेन्द्र चौधरी मुल्थान, लोकेन्द्र चौहान सादलपुर, आरीफ शेख बरमण्डल, शिक्षक गौरव सम्मान से शिक्षक गोपाल कौशल, माकनी-नागदा व प्रतिभा गौरव सम्मान से ओमप्रकाश भराटिया टेलर बदनावर, नर्मदा अटोलिया कड़ोदकलां, हरिओम पाटीदार बिड़वाल, सेेवा सम्मान से कण्व वन सेवा संस्था कानवन, रक्तदाता गोविन्दसिंह ठाकुर बिजुर, डाॅ. चन्द्रशेखर पाटीदार काछीबड़ौदा को स्मृति चिन्ह एवं शाल, श्रीफल भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही मुख्य अतिथि दत्तीगाँव द्वारा तहसील पत्रकार संघ द्वारा जारी संघ के परिचय पत्र पत्रकारों को प्रदान किये। उपस्थित सभी पत्रकारों को संघ द्वारा उपहार भेंट कर किये। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. रियाजमोहम्मद कुरैशी व स्व. मोहनगिरी गोस्वामी के परिजन क्रमशः शोऐब कुरैशी व दिपकगिरी गोस्वामी का तहसील पत्रकार संघ द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
बाबा रामदेव युवा संगठन संरक्षक विजेन्द्र बना, अध्यक्ष जगदीश भाटी द्वारा तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया का साफा बांधकर व शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। आयोजन का संचालन पत्रकार अनवर मंसुरी ने किया व आभार संरक्षक पंकज गुजराती ने व्यक्त किया। आयोजन के समापन पर सहभोज रखा गया। आयोजन में तहसील पत्रकार संघ के दिलीप दरड़ा, कैलाश राठौड़, अनोखीलाल राठौड़, शंकरलाल राठौड़, आनंद अग्निहोत्री, संतोष जायसवाल, सीताराम पटेल, महेश कटारिया, शरीफ गोणावद, विशाल राव निक्कम, पवन वैष्णव, जगदीश चौधरी, खेमचन्द जायसवाल, कन्हैयालाल धाकड़, आदित्य धाकड़, निलेश सावंत, सुरेशसिंह चौहान, बन्टी चौहान, गजानंद पाटीदार, विकास पाटीदार, अजय पाटीदार का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment