मांडू आकर आदमी आनंद और उल्लास से भर जाता है- राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंहसोलंकीलोकगीत सुन राज्यसभा सांसद और कलेक्टर सपत्नीक अपने को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जाकर समूह के साथ थिरके
मांडव फेस्टिवल का दूसरा दिवस सांस्कृतिक संध्या के पूर्व कलाकारों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - 14 फरवरी 2021/ राज्य सभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि मांडू आने वाले सैलानी यहां से धरमपुरी और उसके बाद जहाज महल से स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी तक जा सके यह व्यवस्था हो जाए। श्री सोलंकी मांडू में मांडव फेस्टिवल के दौरान दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या के पूर्व कलाकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
सांसद सहित अतिथियों ने मांडू उत्सव में अपनी भागीदारी करने वाले कलाकारों को सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई की। सांसद श्री सोलंकी ने घूमने जा सूरे शीर्षक से एक गीत की चार पंक्तियां भी गुनगुनाई। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। लोकगीत सुन राज्यसभा सांसद और कलेक्टर सपत्नीक अपने को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जाकर समूह के साथ थिरके।
No comments:
Post a Comment