विश्व प्रसिद्ध भगवान श्रीराम के चतुर्भुज मंदिर मांडव में दो संतश्री महामंडलेश्वरों का हुआ मिलन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार/मांडव - गोवर्धन (गिरिराज) से पधारे महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री विनोदगिरि जी महाराज ने मांडव पीठाधीश्वर संत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज से मुलाकात कर दोनों ने हरिलार कुंभ के बारे में चर्चा की। कंफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश माहेश्वरी ने बताया कि महामंडलेश्वरों ने विश्व प्रसिद्ध भगवान श्रीराम के चतुर्भुज स्वरूप के दर्शन कर ऐतिहासिक नगरी मांडव का भी जायजा लिया। मांडव श्री महामंडलेश्वरजी को वृंदावन, गोवर्धन में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही हरिद्वार कुंभ में मां गंगा के तट पर शीघ्र मिलने व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी सुभाष जैन ने दी।
No comments:
Post a Comment