गंदगी कई बीमारियों की जड़ है, अतः हमें साफ और सावधान रहने की जरूरत है - डॉ सुमित सिसोदिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - गंदगी कई बीमारियों की जड़ है, अतः हमें साफ और सावधान रहने की जरूरत है। हाथों की गंदगी के माध्यम से कई रोगाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जो हमारी पाँचन क्षमता को कमजोर करते हैं और कई बीमारियों को जन्म देते हैं। हमारी इम्यूनिटी को भी कमजोर कर देते हैं। अतः सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खाना खाने के पहले व शौच जाने के पहले और बाद में साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है।
यह विचार प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व कोरोनावारियर्स डॉ सुमित सिसोदिया ने जीजामाता महिला मंडल के 13 बालिका एवं महिला स्वच्छता शिविर में व्यक्त किए। यह आयोजन किला मैदान स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रतिमाह की 8 तारीख को आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में जीजामाता महिला मंडल की प्रमुख मीनाक्षी लहरें ने शिविर आयोजन से संबंधित जानकारियां प्रधान की। कोरोना काल में डॉ सुमित सिसोदिया के योगदान को देखते हुए उनका सम्मान तुलसी पौधा भेंट करके जीजामाता महिला मंडल के सदस्य भारतीय कराले, नंदा मुरमकर, भावना पवार, रुचि नायकवाड़े द्वारा किया गया। आयोजन में चिकित्सक ने कई बच्चे महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की। उपस्थित बच्चे महिलाओं को संस्था की ओर से पौष्टिक आहार के साथ ही साबुन और शैंपू पाउच वितरित किए गए। आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा परमार और सहायिका नजमा शेख का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अर्चना मुकाती ने दी।
No comments:
Post a Comment