रघुवंशी परिवार द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में संग्रहण निधि भेंट की गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - स्वर्गीय सेठ लक्ष्मण सिंह रघुवंशी की स्मृति में हरीश रघुवंशी माता श्रीमती सीताबाई रघुवंशी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में 5100/ रुपये निधि समर्पण राशि भेंट की गई व आराध्य प्रभू श्रीराम का अयोध्या में भव्य "राष्ट्र मंदिर" निर्माण हेतु भाई स्वर्गीय ओमप्रकाश रघुवंशी ओम डेयरी की स्मृति में भी उनके पुत्रों द्वारा आज 5100/श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में छोटी सी भेंट समर्पित की गई इस अवसर पर गोपाल शर्मा, दिलीप पाटोदिया, विष्णु शास्त्री, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment