हर गरीब को घर और हर घर को नल - सांसद छतर सिंह दरबार
तिरला विकासखंड ग्राम चकलिया में आरो प्लांट का भूमि पूजन किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - सांसद छतर सिंह दरबार में गत दिवस गंधवानी विधानसभा के तिरला विकासखंड का दौरा किया दरबार के कार्यक्रम में करीब दरबार ने 14 पंचायतों में जाकर निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किए सांसद दरबार ने करोड़ों रुपए की सौगात तिरला ब्लॉक के वनवासी क्षेत्र को दी इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार में 38 -38 लाख रुपए की लागत की 6 गौशालाओ और करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत की पुलिया के साथ-साथ करीब 7- 8 करोड़ रुपए की लागत के तालाबों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया
साथ ही छतर सिंह दरबार ने बोरी और ग्राम पंचायतों ऊकाला में नल जल योजना का भूमि पूजन भी किया इस तरह से वर्तमान में करीब 3 से 5 ग्राम पंचायतों में पहले फेस में नल जल योजना का भूमि पूजन हुआ है और शेष पंचायतों में भी नल जल योजना स्वीकृत होकर प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी घर घर नल जल योजना के लिए प्रस्ताव भेजे गए जिसे सांसद दरबार ने अति शीघ्र स्वीकृत होकर ग्रामीण जनता को आश्वस्त किया है कि प्रधानमंत्री की योजना है कि 2024 तक हर घर को नल के द्वारा जल दिया जाएगा अपने के दौरे के दौरान सांसद क्षेत्र की गरीब जनता को आश्वस्त किया है कि आने वाले चार-पांच सालों में हर गरीब को प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजना के द्वारा पक्का आवास मिल जाएगा हमारा आदिवासी क्षेत्र आने वाले सालों में चद्दर और कवेलू के मकान से मुक्त हो जाएंगे
सांसद दरबार ने भगोरिया का भी लिया आनंद
सांसद दरबार ने अपने वनवासी क्षेत्र के दौरे में सतीपुरा ऊकाला और खेड़ी में ढोल मांदल की थाप पर तीरककर और ढोल बजाकर वनवासी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में होने वाले आदिवासी समाज के भगोरिया उत्सव का आगाज अभी से ही कर डाला सांसद छतर सिंह दरबार का क्षेत्र के आदिवासी भाइयों ने भव्य स्वागत किया इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार ने ग्राम पंचायत धौलाहनुमान में माता शबरी के एक भव्य मंदिर को बनाने के लिए आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन भी किया बताया जाता है कि शबरी माता के इस मंदिर को बनाने के लिए क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मिलजुल कर राशि एकत्रित करके यहां शबरी माता का भव्य मंदिर बनाने वाले हैं जिसके भूमि पूजन के दौरान आदिवासी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखकर नहीं बन रहा था
आरो प्लांट का भी भूमि पूजन हुआ
सांसद छतर सिंह दरबार में अखिलेश दौरे में फ्लोराइड ग्रस्त ग्राम चकलिया में आरो प्लांट का भूमि पूजन किया गया बताया जाता है कि आरो प्लांट के लिए शासन ने रू 15 लाख की राशि स्वीकृत की है जिसका भूमि पूजन सांसद छतर सिंह दरबार, भाजपा नेता विश्वास पांडे ,उमेश(सनी) गर्ग मंडल अध्यक्ष राजू बघेल युवा नेता रमेश जूनापानी वीरेंद्र पाटीदार मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार महेश रावला दिलीप मकवाना अमर सिंह बघेल मानसिंह भाई भेरूलाल पाटीदार अंतर सिंह नागर ताराचंद शर्मा अशोक दर्पण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment