HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 28 February 2021

वरिष्ठ पत्रकार रियाज मोहम्मद कुरैशी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन करवाया

 वरिष्ठ पत्रकार रियाज मोहम्मद कुरैशी  की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने गरीब एवं  असहाय लोगों को भोजन करवाया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार 

            बदनावर - प्रेस क्लब बदनावर द्वारा शुक्रवार को बदनावर पत्रकारिता के पित्र पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार रियाज मोहम्मद कुरैशी की प्रथम पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई। एवं उनके जीवनकाल की भूली बिसरी बातों को याद किया। प्रेस क्लब संरक्षक राजेंद्र धोखा ने जीवन काल की याद साझा करते हुवे बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रेम सिंह दत्तीगांव के प्रतिनिधि रहते हुए जब एक तरफा दत्तीगांव की लहर चल रही थी। कार्यकर्ता एवम् दत्तीगाँव भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे। तब कुरैशी ने उन्हें साफ शब्दों में अवगत कराया था कि आप की स्थिति बहुत कमजोर है। कार्यकर्ता उत्साह में हैं। स्वर्गी दत्तीगांव ने उनकी बात तो मानी पर जब तक देर हो चुकी थी। स्वर्गीय दत्तीगांव की विधानसभा में हार हुई।  एक पूर्व मंत्री को उनकी खबर के कारण  अपनी कुर्सी छोडना पड़ी थी। उनके पुत्र शोएब कुरैशी ने बताया कि हमारे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा छोटा भाई खोया माता जी को खोया और अब पिता भी नहीं है। गरीबी देखी पर पिताजी ने कभी हार नहीं मानी निरंतर मेहनत करते रहे। पिता के जाने का दुख तो है पर जहां पर जाता हूं वहां पर पिता के मृत्यु उपरांत भी उनका इतना सम्मान देख कर मैं अभिभूत हो जाता हूँ। 

       प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, प्रेस क्लब सचिव धर्मेंद्र अग्निहोत्री, एवम् विजय गोयल ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नवीन चौहान ने किया आभार पोप सिंह राठौड़ ने माना। इसके पश्चात सहयोग सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रही अंत्योदय रसोई में निर्धन एवं असहाय लोगों को भोजन करवाया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, हरीश महेश्वरी, सुरेश पटेल, पंकज ठाकुर, संतोष राव, मनीष गुर्जर , पवन चावला, चेतन यादव, प्रदीप पंवार, सतीश श्रीवास्तव बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment