HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 27 February 2021

धार जिले में एक मार्च से निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ होंगे

 धार जिले में एक मार्च से निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ होंगे

जिले में 50 स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेंगे टीके

संजय शर्मा  संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार - 27 फरवरी  2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले मे एक मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारीयों से ग्रसित व्यक्तियों का निःषुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, ऐसे व्यक्ति जिनकी एक जनवरी 2022 को उम्र 45 वर्ष से 59 वर्ष होगी तथा वे हितग्राही अगर उक्त स्वास्थ्य समस्याओं मे से किसी एक समस्या से ग्रसीत है, वह कोविड-19 टीका लगवाने हेतु पात्र होंगे। इसके लिये उन्हे त्डच् चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (उम्र की गणना जिन हितग्राही की उम्र 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष होगी उन्हे भी टीकाकरण मे सम्मिलित किया जावेगा।) 

              कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इसके लिए जिले में एक मार्च से 50 स्वास्थ्य केन्द्रों में रजिस्ट्रेषन एवं टीकाकरण प्रारंभ किया जावेगा। जिसमें जिला चिकित्सालय, यूपीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। चिन्हित बीमारियों में जैसे हृदय संबंधी रोग, जिसके लिये विगत 1 वर्ष मे हास्पीटल मे भर्ती रहना पडा हो, हृदय प्रत्यारोपण या पेसमेकर लगया गया हो, हृदय संकुचन सबंधी गंभीर विकार, हृदय वाल्व सबंधी गंभीर या मध्यम विकार, जन्मजात हृदय रोग के साथ गंभीर पल्मोनरी आर्टरी उच्च रक्तचाप, दिल की नसो की बीमारी/बायपास/दिल का दौरा एवं उच्च रक्तचाप/शुगर की बीमारी के लिये दवाये ले रहे व्यक्ति, एंजाइना के साथ हाइपरटेंषन/ षुगर रोगी, सी.टी./एम.आर.आई. परीक्षण मे ब्रेन स्ट्रोक ज्ञात व्यक्ति जो उच्च रक्तचाप एवं शुगर का उपचार ले रहे हो, पल्मोनरी आर्टरी हायरपरटेंषन के साथ उच्च रक्तचाप एवं शुगर, 10 वर्षाे से शुगर एवं जटिलताओं तथ उच्च रक्तचाप का उपचार ले रहे व्यक्ति, किडनी/लीवर/स्टेमसेल प्रत्यारेपित अथवा प्रतीक्षरत व्यक्ति, डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी, लंबे समय से ओरल काॅर्टिको स्टेरायड/रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली   

          दवाई ले रहे व्यक्ति, गंभीर लिवर सिरोसिस रोगी, गंभीर श्वसन तंत्र रोगी जिन्हे विगत 2 वर्षाे मे भर्ती किया गया हो, लिम्फोमा/ल्यूकीमिया/मायलोमा के रोगी, कैंसर की गठान अथवा/1 जुलाई 2020 के बाद ज्ञात हो/कैंसर का उपचार ले रहे रोगी, सिकलसेल/बोन मेरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलेसीमिया मेजर रोगी, प्रारंभिक अवस्था के रोगी जिनको रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी/एच.आई.वी. संक्रमित हो, दिव्यांग व्यक्ति जिन्हे सहायता की जरूरत हो/मांसपेषियों की अषक्तता/मुक बधिर/एसिड अटेक पीडित जिनमे श्वसन तंत्र प्रभावित हो षामिल है। 


         उक्त बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपना रजिस्टेªषन दो प्रकार से कर सकते है, जिसमें ओपन स्लाट -हितग्राही स्वंय अपने मोबाईल मे ब्वॅप्छ.20 एप डाउनलोड कर सीधे रजिस्टेªेषन कर सकते है। इसके अलावा जो हितग्राही रजिस्ट्रेषन मे करने मे सक्षम नही है वह टीकाकरण स्थल पर अपने उम्र का प्रमाण पत्र वोटर आई.डी./आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर अपना रजिस्टेªषन करवा सकते है।     


No comments:

Post a Comment