HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 13 January 2021

युवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूता विषय पर वेबीनार

 युवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूता विषय पर वेबीनार

 संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

              धार - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के मार्गदर्शन में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री बी.के. द्विवेदी के निर्देशानुसार तथा शासकीय महाविद्यालय मनावर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत अन्तर्गत युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्यायिक परिपेक्ष्य में युवाओं की भूमिका एवं उत्तरदायितव पर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट रूसा के तहत आई.क्यू.ए.सी. सेल द्वारा गुगल मीट एप के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक छात्र/छात्राएॅं उपस्थित रहे,


              जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ ए.डी.जे. महोदया श्रीमती एस.विनिता जी एवं जिला न्यायिक सहायता अधिकारी  मुकेश  कौशल द्वारा व्याख्यान दिया गया इस व्याख्यान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे हैं युवाओं के लिये अनेक कार्यों की विवेचना की गई एवं नालसा, सालसा एवं डालसा द्वारा किस प्रकार लिगल एड नेषनल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा फ्री लिगल सर्विस, कोरोना महामारी में मदद, लोक अदालत के द्वारा जल्दी समस्याओं का निराकरण, युवाओं को किस प्रकार मदद की जा सकती हैं, महिलाओं अधिकार क्षेत्र के बारे में एवं महिलाओं को तुरंत लिगल एड सर्विस की मदद से कई विपत्तियों से बचाव के बारे में बताया गया । ए.डी.जे. महोदया द्वारा उनकी समस्याएॅं पुछी गई एवं उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया, आनरएबल जज साहिबा द्वारा महिलाओं को निडर होकर अपने कर्तव्यों और अधिकारों को पहचानने के लिये प्रेरित किया गया और कईं छात्राओं की समस्याओं का निराकरण भी किया गया ।


            इस वेबीनार का शुभारम्भ माननीय प्राचार्य डाॅ.आर.सी.पांटेल के उद्बोधन द्वारा किया गया, प्राणीषास्त्र विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डाॅ.पूजा शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, अतिथि परिचय कार्यक्रम की सह-संयोजक प्रो.प्रीतिका पाटीदार द्वारा दिया गया ।


             कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.के.एस.वास्केल, आई.क्यू.ए.सी. एवं विष्व बैंक परियोजना समन्वयक डाॅ.आई.एस.सस्त्या, डाॅ.एस.एस.जामोद, डाॅ.अषोक बघेल, डाॅ.एम.एस.अजनार, प्रो.सुरेष कवचे आदि उपस्थित रहे । कार्यकारिणी समिति के सदस्य डाॅ.मनोज पाटीदार, प्रो.ममता भायल, प्रो.अजय सोलंकी, प्रो.रितु माथुरिया उपस्थित थे । आभार डाॅ.अंकिता सोनी द्वारा दिया गया । 

No comments:

Post a Comment